Umar Akmal death post goes viral on social media | वनइंडिया हिंदी

2017-11-30 16

Famous Pakistani cricketer Umar Akmal received a shock when rumours of his death sparked the social media platform.Reacting to this, Akmal took to Twitter to confirm that he is afe, and requested people not to spread fake rumours. Umar Akmal has not played for Pakistan since an ODI against Australia in Adelaide in January this year. Watch this video for more details.

सोशल मीडिया पर फ़र्जी खबर के वायरल होने की खबरें अक्सर ही आती रहती हैं और कई लोग इसका शिकार भी होते हैं वही इस बार इसका शिकार पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल बन गए। इन्टरनेट पर उनकी मौत की झूठी खबर फ़ैल गयी और लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया। इस अफवाह को जोर पकड़ते देखकर उन्होंने एक ट्वीट कर अपने सही-सलामत होने की जानकारी फैंस को दी। अकमल ने जैसे ही यह खबर सुनी तो उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट और विडियो पोस्ट कर बताया कि यह खबर झूठी है और वह बिलकुल सुरक्षित हैं| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |